
बैठक संरक्षक गोपाल कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा परिसर के कार्यालय में संपन्न हुई।
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान सत्र में तरणताल के प्रारंभ कराने पर चर्चा की गई। आपको बताते चले की वर्तमान समय में तरणताल का वृहद मरम्मत कार्य गतिमान है। संघ के पदाधिकारियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी राजनारायण प्रसाद द्वारा आश्वस्त किया गया कि खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यदायी संस्था से कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही तरणताल खिलाड़ियों एवं आम जनमानस हेतु उपलब्ध होगा। वही जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा राज्यस्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के तैराकी में 4 गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सार्थक मिश्रा को सम्मानित किया गया।
बैठक में संरक्षक गोपाल कृष्ण सिंह उर्फ रामू सिंह, तैराकी संघ के अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह, सचिव देवानंद भारती, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे, संयुक्त सचिव नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा आदि उपस्थित रहें।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित