महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक के ग्राम सभा बागापार में स्थित झुके हुए बिजली पोल और लटकते तारों की समस्या को लेकर 6 अक्टूबर 2025 को हिंदी दैनिक राष्ट्र की परम्परा में प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला।
समाचार प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर झुके हुए पोल को सीधा किया तथा ढीले तारों को कसवाकर खतरे की स्थिति समाप्त की।

ग्रामीणों में विशेष रूप से समाजसेवी उमेश चंद्र मिश्र और युवा प्रधान विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि समाचार प्रकाशित होने के बाद ही विभाग ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया ने यह मुद्दा नहीं उठाया होता, तो शायद यह कार्य अभी तक लंबित रहता।
ग्रामीणों ने हिंदी दैनिक राष्ट्र की परम्परा और उसके पत्रकारों का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया और अब क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह सुचारु हो गई है।
इसे पढ़ें –डीडीयूजीयू ने वियतनाम की दो विश्वविद्यालयों के साथ किया एमओयू
इसे पढ़ें –देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में लापरवाही चरम पर — अर्जुन सिंह