Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखबर का असर:सलेमपुर से मैरवा हाईवे मुख्य मार्ग का कटा सड़क हुआ...

खबर का असर:सलेमपुर से मैरवा हाईवे मुख्य मार्ग का कटा सड़क हुआ दुरुस्त:जेई को धन्यवाद


खबर का हुआ असर एनएचएआई जेई ने सड़क ठीक कराया

बृजेश मिश्र
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर वाया मझौली राज होते हुए बिहार के सिवान जिला स्थित मैरवा बाजार को जोड़ते नेशनल हाईवे की मैरवा की तरफ जाने वाली सड़क 14 की0 मी0 आगे जाने पर हीरामन बाबा स्थान के समीप ही आधी सड़क कट के बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही थी। इस बीच इस सड़क से गुजरने वाले राही एवं समाज सेवी विनोद पांडेय ने दुर्घटना की संभावना को देखते हुए इसे जल्द ठीक करने कराने की मांग पत्रकार बृजेश मिश्र से राष्ट्र की परम्परा अखबार के जरिए की थी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर वाया मझौली राज होते हुए बिहार के सिवान जिला स्थित मैरवा बाजार को जोड़ती है नेशनल हाईवे कि यह सड़क जो कि अब अखबार के खबर प्रकाशन के बाद बन गई है।समाजसेवी विनोद पांडेय जो इसे ले कर मीडिया कर्मी से मुखातिब हुए थे बनकटा ब्लाक के सोहनपुर ग्राम सभा से प्रधान प्रत्याशी रहे हैं पांडेय ने जनहित में इस सड़क को अविलंब ही ठीक करने कराने पर पत्रकार एवं जे नही को धन्यवाद भी दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments