Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्री गणेश माँ लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद...

श्री गणेश माँ लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही पुलिस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)lनवाबगंज श्री गणेश माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन भक्तो ने गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से किया। दिपावली पर्व के अवसर पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के 18 स्थानों , महादेवा , अवधूत गांव, अंटहवा , शीतल गांव , राम नगर गुलहरिया , चौगोई विलास पुर , राजापुर ,लक्ष्मन पुर , सेमरा , केवलपुर , छोटिया गांव आदि स्थानों पर गणेश लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना की जाती उसके बाद कोतवाली नानपारा अंतर्गत मथुरा पुल के पास सरयू नहर में व कुछ प्रतिमाओं का नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राप्ती नदी के लक्ष्मणपुर रसोरवा घाट पर विसर्जन किया जाता है। आज भक्तो ने बड़ी धूमधाम के साथ दोनों स्थानों पर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमें नानपारा क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे व नवाबगंज थाना प्रभारी रामसमूझ प्रभाकर पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे! मथुरा घाट पर पुलिस बल काफी सतर्क रही जिसमें सुरक्षा व्यवस्था घाट पर आरती करते हुए जल प्रवाह किया गया! इस दौरान रिंकू सिंह , नरेंद्र कुमार , जितेंद्र कुमार , राजेश सिंह , रामनरेश , नन्काऊ प्रसाद , धिरेन्द्र कुमार शर्मा संजय यादव प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि, तक्मस खान जीतेन्द्र कनौजिया आदि मौजूद रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर पुलिस टीम के साथ विसर्जन जुलूस के साथ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments