Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मामले का तत्काल लिया संज्ञान

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मामले का तत्काल लिया संज्ञान

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को गडवार क्रय विक्रय सहकारी समिति, बलिया के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, तो सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया था और वहां के आसपास के लोग एंबुलेंस के लिए फोन लगा रहे थे लेकिन कोई फोन नहीं उठ रहा था। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आधे घंटे से एंबुलेंस के लिए फोन लगाया जा रहा है। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कुछ ही देर में एंबुलेंस आ जाएगी। अभी जिलाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि रास्ते में एंबुलेंस जाती मिल गई। एंबुलेंस के ड्राइवर से रोककर उसके जाने का स्थान भी पूछा गया उसने बताया कि वह वही जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments