उतरौला,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के संदर्भ में राम गिरि महराज के द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी के विरोध में इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने गांधी पार्क में महामहिम को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार उतरौला सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के संदर्भ में राम गिरि महराज के द्वारा आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे करोड़ो मुस्लिम संप्रदाय के लोगों की आस्था आहत हुई है ऐसी आपत्ति जनक बयान की हम घोर निंदा करते हैं।और मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समुदाय हमेशा शांति प्रिय तथा अमन शांति चाहता है।परन्तु मुस्लिम समाज अपने धर्म व पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का अपमान बर्दास्त नही करेगा।राम गिरि महाराज के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।जिससे देश का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों का हौसला पस्त हो सके।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती