गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के तीजे का कार्यक्रम सोमवार को इमामबाड़ा इस्टेट में संपन्न हुआ, इस अवसर पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फारुख शाह मियां साहब ने बताया कि, फजर की नमाज के बाद कुरान खानी व फातिहा पढ़ा गया तथा शीरनी बांटी गयी, साथ ही साथ स्टेट के अंदर झंडा/बैरक लगा था उसे उतारकर महफूज अगर रख दिया गया | परम्परिक ढोला ताशा बजाकर मोहर्रम समाप्त होने की घोषणा हुई।इस अवसर पर इमामबाड़ा स्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि सभी मुतवल्ली हजरात कल फतेहा करने के बाद इस्लामिक परचम जहां भी लगे हैं, उसे उतार कर रख दें ताकि उसकी बेअदबी ना हो |
जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि मुहर्रम संपन्न कराने में जो भी लोगों ने अपना कीमती समय दिया उसके प्रति हम शुक्रिया अदा करते हैं| जिनके दम पर शहर में अमनो अमन बना रहा |इस अवसर पर फतेहा पढ़ने वालों में हाजी सोहराब खान,शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी , इमरान,फजल,महफूज आदि मौजूद रहे |
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि