July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की शहादत पर आईएमए ने निकाली पदयात्रा

95वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए बिस्मिल

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)

अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ‘आईएमए’ द्वारा,जिला जेल स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
आईएमए सदस्यों ने गीतावाटिका से जिला जेल तक पद यात्रा निकाला जिला जेल स्थित बिस्मिल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद किया।
स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी, प्रमुख सेनानी और काकोरी कांड के महानायक शहीद राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ की आज 95वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। क्रांतिकारी,शायर,लेखक,
इतिहासकार, साहित्यकार रामप्रसाद बिस्मिल महज 11 साल की उम्र में तय कर लिया था कि उनको देश के लिए लड़ना है।बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बचपन में राम प्रसाद बिस्मिल आर्यसमाज से प्रेरित थे और उसके बाद वे देश की आजादी ऐसे दीवाने हुए की उन्होंने अपनी जिंदगी वतन के नाम लिख दी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर शाही, डॉ. अमित सिंह, डॉ. सतपाल सिसोदिया, डॉ. एसके लाट, डॉ. वीएन अग्रवाल, डॉ. मीता अग्रवाल, डॉ. एलएल राजन, डॉ. पीसी शाही, डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल,भारतेंद्र जैन, संजीव गुप्ता, इमरान अख्तर, सीपी सिंह, शैलेंद्र कुशवाहा, आंनद टिबरेवाल आदि लोग उपस्थित रहे।