April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध रुप से संचालित फर्निचर का कारोबार, अवैध साखू की लकड़ी सहित अन्य सामान बरामद

वन सुरक्षा कर्मियों की छापेमारी मे अभियुक्त हुआ फरार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज क्षेत्र के कटहरा वन चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कटहरा टोला वन ग्राम उसरहवां में अवैध रुप से संचालित फर्निचर का धन्धा।
मुखबीर की सूचना पर वन सुरक्षा प्रभारी ने अपने टीम के साथ एक व्यक्ति के घर छापा मार कर मौके से साखू का एक बोटा व अवैध लकड़ी बरामद कर लकड़ी को अग्रिम कार्यवाही के लिए चौकी उठा लाये। जबकि वन कर्मियों को देखते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब 10 बजे वन सुरक्षा प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि पकड़ी वन रेंज क्षेत्र के कटहरा वन चौकी अंतर्गत वन ग्राम उसरहवां में अवैध रुप से संचालित फर्निचर का धन्धा उसरहवां निवासी कोइल उर्फ कमलेश पुत्र रामनयन के घर जंगल से लकड़ी लाकर घर के अंदर अवैध रूप से फर्नीचर बनाने का कार्य कई दिनो से चल रहा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये।वन कर्मियों को देखते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गया। वन कर्मियों ने घटना स्थल से एक बोंटा साखू, व अर्ध निर्मित क़ुछ चिरान बरामद कर अपनें कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए चौकी उठा लाए। जहां उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस विषय में कटहरा वन चौकी के वन दरोगा गौरव त्रिपाठी ने कहा कि इसके संबंध में अधिक जानकारी सुरक्षा कर्मी द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
इस दौरान सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह,वन दरोगा गौरव त्रिपाठी, राजेश यादव,अमर विश्वकर्मा, मौजूद रहें।