Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेशहर में अब नही चलेगा अवैध स्टैंड, चिन्हित अवैध स्टैंड जाएंगे शहर...

शहर में अब नही चलेगा अवैध स्टैंड, चिन्हित अवैध स्टैंड जाएंगे शहर के बाहर- ए डी जी जोन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) 11 अक्टूबर…प्रदेश सरकार अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने के लिए जिला प्रशासन को बार-बार हिदायतें देती आ रही थी की अवैध स्टैंटों को हटाकर निर्धारित स्थानों पर ले जाएं जिसके अनुपालन में एडीजी जोन ने शहर में चलने वाले अवैध स्टैंड पर अब सख्त हो गए हैं. अब अवैध स्टैंड शहर में खुलेआम नही चल पाएंगे. एडीजी के निर्देश पर अवैध व वैध स्टैंड को चिन्हित किया गया है.ये अवैध स्टैंड अब शहर के बाहर किये जायेंगे।
एडीजी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार अवैध स्टैंड पर लगाम लगाने को कह चुके है. सामने आया है कि रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप मूर्ति के पास,रोडवेज तिराहा, विश्वविद्यालय चौराहा से कुलपति आवास तक कचहरी / कमिश्नर कार्यालय के सामने,पैडलेगंज चौकी के पास, नार्मल टैक्सी स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर होटलों के सामने, गोयल गली (धर्मशाला) और पर्यटन कार्यालय के सामने अवैध रूप से चल रहा है. वही नगर निगम द्वारा वैध पार्किंग व वैध ऑटो स्टैण्ड के लिए पूर्व से ही कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है जिसमे विश्वविद्यालय रजिस्टार बंगले के पूरब खाली जमीन, शास्त्री चौराहा के पास चकबन्दी ऑफिस कैम्पस, अम्बेडकर चौराहा के पास, धर्मशाला रेलवे पुलिया से उत्तर तरफ, विश्वविद्यालय चौराहा गणेश जी की प्रतिमा के सामने, वैध स्टैंड के रुप में चिन्हित किया गया है. लेकिन यंहै अवैध रूप से ज्यादा वसूली किया जा रहा है और आपराधिक गतिविधियां हो रही है।

सोनाली (महराजगंज) सिद्धार्थनगर की बसें महेसरा के पास, कुशीनगर की ओर से आने जाने वाली बसे/ टैक्सी बिहार की बसें / टैक्सी मड़ापार के पास,महराजगंज को जाने वाली बसें / टैक्सी खजांची चौराहे के पास, जेल रोड और बडहलगंज, बलिया, मऊ, वाराणसी, आजमगढ़ जाने वाली बसे आदि नौसढ से आगे बाधागाडा रोड, संतकबीर नगर, बस्ती, लखनऊ को जाने वाली बसें / टैक्सी | जनपद गोरखपुर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाने हेतु
नार्मल कैम्पस, ईदगाह के पास रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े होंगे. वही नेपाल की टैक्सी व प्राईवेट कार गोयल गली (धर्मशाला) के पास खड़े होंगे. इसके अलावा पर्यटन विभाग के पास खड़े वाहन
कुष्ट आश्रम से आगे खड़े होंगे.
इन सभी बिंदुओं पर काम कर 15 दिन में कमिश्नर को रिपोर्ट देने को एडीजी ने कहा है।

संवाददाता गोरखपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments