Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर

अवैध मिट्टी खनन जारी, बेखौफ चल रहे हैं लोडर

कोतवाली थाना के बागापार चौकी अन्तर्गत रामपुर बुजुर्ग का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोतवाली थाना के बागापार चौंकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग साहित कई ग्राम पंचायतों में दर्जनों लोडर मशीनों द्वारा बिना परमिट के अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है जिसमें खनन विभाग एवं राजस्व विभाग तथा स्थानीय पुलिस के मिली-भगत ने मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर संचालित हो रहा है।
किसानों की फसल व स्थानीय कच्ची सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी लाने और ले जाने में सड़कों की दुर्दशा को देखकर यह अंदाजा लग सकता है कि इस सड़क पर कहीं ना कहीं खनन माफियाओं का झुंड चला है जिससे सड़क पर दो-दो फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। बताते चलें कि स्थानीय ग्राम पंचायतों में कच्ची सड़कों पर मनरेगा द्वारा हमेशा मिट्टी कार्य करा कर कच्चे मार्ग का कार्य कराया जाता है जिससे आवागमन बाधित न हो, फिर भी इन खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी निकाल कर लगातार आने जाने से कच्ची सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो जाती हैं। जिम्मेदार इन से सांठ- गांठ करके खनन माफियाओं का सहयोग करते हैं तथा पकड़े जाने पर कुछ रकम लेकर अपना धंधा चालू रखते हैं जिससे राजस्व विभाग एवं खनन विभाग को लाखों का चूना लगाया जाता है।
इस संम्बंध मे बागापार चौकी इंचार्ज अनंघ कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों की जानकारी नही है। मौके पर चल रहे अवैध लोडर मशीन के खिलाफ कार्यवाही तत्काल किया जायेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments