December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध रूप से बालू लदे ट्रक को पकड़ा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज, व्यास नारायण व उनकी टीम द्वारा शनिवार को ग्राम विरवटकोनवलिया ( तमकुहीराज) जहां खनन हेतु अवैध पॉइंट्स बनाए गए थे, जिसके लिए अभियान चलाकर, खनन व डंपिंग के कार्य स्थल को अवरुद्ध किया गया। तथा इस क्रम में बांकखास तिराहे पर अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रक को भी पकड़ा गया जिसका नंबर यू पी 53 ई टी 9755 है।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा बताया गया कि, इस अभियान में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र कालरा, लेखपाल तथा इंस्पेक्टर तरयासुजान शामिल रहे।