
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग महराजगंज के वन सुरक्षा प्रभारी को दिन में बुधवार को करीब 12:30 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पकड़ी वन रेंज के धगरहवां सेकेण्ड वीट के वन ग्राम उसरहवां वनटांगिया थाना कोतवाली निवासी भठई पुत्र रूदल के घर जंगल से साखू का अवैध लकड़ी लाकर चिरान हो रहा है। सूचना मिलते ही वन सुरक्षा प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये। वनकर्मियों को देखते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गया। वनकर्मियों ने मौके से 7 नग साखू का अवैध चिरान बरामद किया। वन कर्मियों ने बरामद लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन चौकी उठा ले गए। जहां अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग महराजगंज के वन सुरक्षा प्रभारी को बुधवार को दोपहर में मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पकड़ी रेंज क्षेत्र के धगरहवां सेकेण्ड वीट के वन ग्राम उसरहवां वन टांगिया निवासी भठई पुत्र रूदल के घर जंगल से अवैध साखू की लकड़ी लाकर चिरान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए वन कर्मियों को देखते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गया। वनकर्मियों ने मौके से 7 नग साखू का चिरान बरामद कर अपने कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय पकड़ी उठा ले गए । जहां उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। वन कर्मियों की इस छापेमारी से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान वन सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह,राजेश यादव, सोनू,वन रक्षक, रमन तिवारी,शम्भू दैनिक श्रमिक मौजूद रहें।
More Stories
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान
बहुद्देश्यीय सहकारी समिति के कार्यो का किया गया लोकार्पण
लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग