July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध सूदखोर पर मार पीट सहित लड़की उठाने की धमकी का आरोप: थाना श्रीरामपुर

भाटपार रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र स्थित महिला ने थाना श्रीराम पुर पर एक शिकायती पत्र दिए हैं जिसमें महिला द्वारा अपने ही गांव के आरोपी पर पत्र के जरिए कार्यवाही की मांग की गई है।
बताते चलें कि अपने ही गांव के व्यक्ति पर मारपीट करने तथा लड़की को उठाने की धमकी देने का आरोप महिला द्वारा लगाया गया है। वहीं श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन खास गांव की रहने वाली महिला रामावती देवी ने थाने पर दिए अपने शिकायती पत्र में यह आरोप भी लगाई है कि। रूपये लेन देन के मामले को लेकर ही इस मामले में हमारे ही गांव के रहने वाले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर घायल कर दिया है। वहीं इसके अलावा महिला का आरोप है कि दबंग ने मेरी नाबालिग लड़की को भी उठा लेने जाने का धमकी दिया है। वहीं थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर का कहना है कि इस संबंध में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है वहीं जांच के क्रम में अन्य धराएं बढ़ाई जाएंगी।