बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर क्षेत्र में रात में धरती का सीना चीरकर हो रहा पीली बालू मिट्टी का खनन जिसके जिम्मेदार लोग अनजान बने हुए है वहीं क्षेत्र की उपजाऊ भूमि तालाब का स्वरूप लेती जा रही है साथ ही बिना रियलटी जमा किये सरकार को हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। बालू और मिट्टी खनन माफिया के आगे प्रशासन भी पीछे हट रहा है जहां मामला पयागपुर क्षेत्र के बबया नाला के आसपास तथा पचमोहवा पुल राधा नगर के आसपास उपजाऊ कृषि भूमि बालू मिट्टी खनन के बाद विशाल तालाब के स्वरूप ले चुके हैं पूरी रात ट्रैक्टर ट्रालियां राधा नगर गांव के मुख्य मार्ग से होकर निकल रही है। सूत्रों की यदि मने तो दिन में पीली बालों मिट्टी भट्टे के लिये जाती रात में अवैध तरीके से धरती का सीना फाड़कर खनन जोरों से चल रहा है लेकिन ऐसे अवैध रूप से चल रहे खनन पर विराम नहीं लगाया जा रहा है इस बारे में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से दूरभाष पर संवाददाता ने पूछा तो उन्होंने बताया कि यदि पीली बालू मिट्टी का खनन किया जा रहा है तो टीम गठित कर छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान