कच्ची शराब का काला कारोबार – दो सगी बहनें गिरफ्तार, मासूम मजबूरी की दास्तान ने चौंकाया! - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कच्ची शराब का काला कारोबार – दो सगी बहनें गिरफ्तार, मासूम मजबूरी की दास्तान ने चौंकाया!

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

यूपी का बलिया ज़िला अवैध शराब तस्करी और कच्ची देशी शराब के कारोबार के लिए बदनाम है। पुलिस की लाख सख़्ती और लगातार चल रही छापेमारी के बावजूद यह काला धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला मनियर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक हैरान करने वाली गिरफ्तारी की है।

मनियर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर छापा मारकर दो सगी बहनों को रंगे हाथों 30 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, दोनों बहनों के पास से 15-15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, साथ ही एक बोरी में शराब में नशा और तीखापन बढ़ाने वाली खतरनाक सामग्री – यूरिया, नौसादर, फिटकरी और नमक – भी मिली।

पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ सख़्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।

“शादी के लिए पैसे चाहिए…”

गिरफ्तार दोनों बहनों की कहानी सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पूछताछ में उन्होंने बताया –
“हमारी मां नहीं है। पिता कोई काम नहीं करते। हम दोनों बहनें ही घर की जिम्मेदारी संभालती हैं। शादी के लिए पैसे चाहिए, इसलिए मजबूरी में शराब बेचकर गुजर-बसर कर रहे हैं। आज भी बेचने के लिए रात का सहारा लेकर जा रहे थे, तभी पकड़ लिए गए।”

कुलदीप चौहान की तलाश में पुलिस

गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उनका शराब का सप्लायर कुलदीप चौहान नामक व्यक्ति है। वे जितनी भी शराब बेचने जातीं, कुलदीप ही उन्हें सप्लाई करता था। अब पुलिस कुलदीप को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है।