Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटाटा सफारी गाड़ी से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब बरामद

टाटा सफारी गाड़ी से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब बरामद


देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)17 सितम्बर…
टाटा सफारी गाड़ी में शराब रखकर बिहार ले जा रहे चालक को सदर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी और शराब को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

👉सदर कोतवाली पुलिस ने रुद्रपुर तिराहा से किया बरामद

सदर कोतवाली के दरोगा संतोष यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि टाटा सफारी गाड़ी में शराब बिहार ले जाया जा रहा है। इस पर दरोगा ने सोनूघाट चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। इसी बीच देवरिया के तरफ से एक टाटा सफारी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो वह गाड़ी भगाने की कोशिश किया तो पुलिस कर्मी आगे गाड़ी लगाकर रोक दिया। गाड़ी की जांच किया तो उसमें 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।

👉पुलिस ने किया बस्ती के रहने वाले चालक के विरुद्ध दर्ज किया केस

पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश ऊर्फ रिंकू कन्नौजिया पुत्र रामधनी निवासी अमौली थाना पुरानी बस्ती जिला बस्ती बताया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में  उपनिरीक्षक संतोष यादव, हेडकांस्टेबल आशुतोष द्विवेदी , कांस्टेबल रामसहाय यादव , इंद्रमणि पाल , संजय सिंह यादव , विजय कुमार कन्नौजिया शामिल थे।

संवादाता देवरिया…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments