
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर तहसीलदार धनघटा योगेंद्र पांडेय ने ग्राम भिटहा में ग्राम समाज की भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया। इस कार्यवाही में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में शौचालय, टीनशेड और बाउंड्री को ध्वस्त कर किया गया।
बेदखली की कार्रवाई में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 35, 37 और 109 की भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों उदय प्रताप चतुर्वेदी पुत्र स्व. सूर्यनारायण चतुर्वेदी और जनार्दन चतुर्वेदी पुत्र स्व. जनार्दन चतुर्वेदी को बेदखल किया गया।
इन गाटों पर अवस्थित फलदार वृक्षों को ग्राम प्रधान को सिपुर्द कर दिया गया।
गाटा संख्या 33 की बेदखली के संबंध में जिलाधिकारी के न्यायालय में अपील योजित की गई है, जिसकी सुनवाई 18 जून 2025 को होगी। इसे कब्जामुक्त करने के लिए यथादेश कार्यवाही की जाएगी।
गाटा संख्या 109 की गड़ही को कब्जा मुक्त कराकर ग्राम प्रधान के सिपुर्द कर दिया गया है और खंड विकास अधिकारी को इसे मूल स्वरूप में लाने के लिए संज्ञानित किया गया है।
बेदखली के बाद ग्राम समाज की भूमि पर बोर्ड और गाटों के कोनों पर पत्थर लगवा दिए गए हैं।
More Stories
उधम सिंह सरदार एक गोली सौ सालों की गूंज
नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा पदभार किए ग्रहण
खण्ड विकास कार्यालय पयागपुर में नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण, विशाल भंडारे का आयोजन