
अनाधिकृत जमीन के कब्जे को लेकर गरजा तहसील प्रशासन का बुलडोजर
ख़जनी क्षेत्र इंदापार में खलिहान की जमीन पर हुआ था अवैध निर्माण
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
खजनी तहसील के इंद्रापार खुर्द गाँव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, तहसील प्रशासन से खलिहान की ज़मीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह के सख्त आदेश पर की गई। शिकयत पर पहली बार मना किया गया, नही मानने पर लेखपाल से जांच कराया गया , तब नोटिस जारी कर तहसील प्रशासन का बुलडोजर चला, और अवैध निर्माण ध्वस्त हुआ ।
दरअसल इंद्रापार खुर्द गाँव में सुमित्रा देवी जगधर और मनभवती पत्नी श्रीराम नामक दो व्यक्तियों द्वारा खलिहान की ज़मीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था, इस अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर, एसडीएम खजनी ने एक सप्ताह पहले उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस में उन्हें तत्काल अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया गया था। प्रशासन की कार्रवाई नोटिस जारी होने के बावजूद, जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने सख्त कदम उठाया। उनके निर्देश पर, नायब तहसीलदार खजनी राकेश शुक्ला, राजस्व निरीक्षक देवनारायण मिश्रा, लेखपाल प्रशांत तिवारी और स्थानीय पुलिस की टीम ने बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र