
सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर जान कर भी अनजान
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला पश्चिम तारगली जरीमरी में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भले ही नए विकास कार्यों पर रोक हो, लेकिन अवैध निर्माण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आचार संहिता में सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता संदीप खरात, कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण चुनाव ड्यूटी की व्यस्तता की दुहाई दे रहे हैं, तो वहीं अवैध कमर्शियल नवनिर्माण तेजी से खड़ी की जा रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता संदीप खरात कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण की मिलीभगत से आचार संहिता का उलंघन कर मनपा के राजस्व को डूबाकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण निरंतर जारी है, इसके बावजुद निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उक्त निर्माण किसीं मिश्रा नामक ठेकेदार द्वारा दबंगई व मनपा नियम कायदो को ताक पर रखकर किया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक इस तरह से आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है ।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस