Thursday, October 30, 2025
Homeमहाराष्ट्रआचार संहिता की आड़ में तारगली मे अवैध निर्माण

आचार संहिता की आड़ में तारगली मे अवैध निर्माण

सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर जान कर भी अनजान

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला पश्चिम तारगली जरीमरी में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भले ही नए विकास कार्यों पर रोक हो, लेकिन अवैध निर्माण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आचार संहिता में सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता संदीप खरात, कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण चुनाव ड्यूटी की व्यस्तता की दुहाई दे रहे हैं, तो वहीं अवैध कमर्शियल नवनिर्माण तेजी से खड़ी की जा रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता संदीप खरात कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण की मिलीभगत से आचार संहिता का उलंघन कर मनपा के राजस्व को डूबाकर धड़ल्ले से अवैध निर्माण निरंतर जारी है, इसके बावजुद निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उक्त निर्माण किसीं मिश्रा नामक ठेकेदार द्वारा दबंगई व मनपा नियम कायदो को ताक पर रखकर किया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक इस तरह से आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments