January 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

काँग्रेस विधायक अमीन पटेल के नाम के आड़ मे फल फुल गया अवैध निर्माण

लगातार खबरे प्रकाशित होने के बावजूद भी कुंभकर्णी निद्रा से नही जाग रहे सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग-163 के कार्यक्षेत्र तारगली स्थित जनता वेल्फेअर सोसायटी जरीमरी अंधेरी कुर्ला रोड़ पर कानून कायदो व नियमो की धज्जिया उडा़ते हुए मनपा के महसूल का चुना लगाकर विकासक मजिद सेठ व भूमाफिया मिश्रा द्वारा हवाई प्रतिबंधित क्षेत्र मे किए गए तीन मंजिला धोकादायक व्यावसायिक गोडाऊन के अवैध नवनिर्माण मुंबादेवी विधानसभा काँग्रेस विधायक अमीन पटेल के नाम के आड़ पर फल फुल गया है नाम ना बताने के तर्ज पर स्थानिक पत्रकार से भूमाफिया मिश्रा ने स्वयं बताया है की उक्त अनधिकृत धोकादायक तीन मंजिला अवैध नवनिर्माण को काँग्रेसी विधायक अमीन पटेल का संरक्षण प्राप्त है वह स्वयं साकीनाका पुलीस थाना व बीएमसी मैनेज किए है ।
आपको बताना चाहता हू की यह वही विधायक है जिसने शिंदे सरकार मे सदन मे अवैध निर्माण को लेकर जोर शोर से मुद्दा उठाया था वह मुद्दा सोशल मिडिया प्लटफॉर्म पर बडे तेजी से वायरल भी हुआ था अब मगर सोचने वाली बात यह है की अब अगर भूमाफिया खुलेआम इनके नाम पर अवैध निर्माण किया है तो क्या यह उक्त अवैध निर्माण पर तोड़क कारवाई व इनके छवि को धुमील करने वाले बांधकाम माफिया मिश्रा व मालिक मजीद सेठ पर गुन्हा दर्ज करवाएंगे यह देखने वाली बात है।