November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध निर्माणक विकासक ठेकेदार अयुब टकले का दावा :-हर हाल में नही होगी तोड़क कार्रवाई …??

क्योकि सह आयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा. अभियंता सागर करपे व कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण को भ्रष्टाचार की मलाई चटाई -सूत्र

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता सागर करपे व कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण का अजब गजब कारनामा देखने को मिल रहा है कमानी स्थित भारत कोल कम्पाउंड के 1962 से बसे
वर्षों पुराने स्ट्रक्चर को छुट्टी के दिन रातो रात बुल्डोजर चलाया गया था किंतु हाल ही में हुए तारगली गली जरिमरी एयरपोर्ट के नजदीक तीन अनधिकृत गोडाऊन के नवनिर्माण को छोड़ दिया गया है जबकि हाल ही में एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित तारगली ( जरीमरी ) में कानून कायदों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अयुब टकला द्वारा एल विभाग मनपा इमारती खाते के अधिकारी के सांठ गांठ से लगभग 5000 स्क्वॉयर फ़ीट के अनधिकृत व्यावसायिक गोडाऊन गालों का नवनिर्माण कर लिया गया। जिसकी लगातार एल विभाग इमारत खाते के सबंधित अधिकारी सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा.अभियंता सागर करपे व कनिष्ठ अभियंता रणजीत चव्हाण को लगातार शिकायत भी की जा रही है। बावजूद इमारती विभाग अधिकारियों द्वारा शिकायतों को नजर अंदाज किया जा रहा है। अर्थात उक्त अवैध निर्माण पर कारवाई से एल विभाग मनपा इमारती अधिकारी कन्नी काट रहे हैं। जिससे यह कहना तो गलत नही होगा कि उक्त अनधिकृत व्यावसायिक नवनिर्माण भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है जिसके चलते कारवाई नही किया जा रहा है..??