निरीक्षण के बाद भी ठेकेदार सोनू ने पूर्ण किया अवैध निर्माण,
सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता बने मूकदर्शक,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आने वाले कार्यक्षेत्र एन वार्ड अंतर्गत बिट क्र. 129, आज़ाद नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। सूत्रों के अनुसार, यहाँ पर सोनू नामक ठेकेदार ने मनपा इमारत व कारखाने विभाग के अभियंताओं की मिलीभगत से अनधिकृत बांधकाम पूरा कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, इस अवैध निर्माण की सूचना मनपा अधिकारियों को दी गई थी। इस विषय में कनिष्ठ अभियंता आकाश वंजारी को भी जानकारी दी गई है। मनपा इमारत व कारखाने विभाग ने 9 अगस्त 2025 को साइट निरीक्षण किया और जवाब दिया कि “आगे की कार्रवाई की जाएगी । लेकिन सूत्रों का कहना है कि निरीक्षण के बावजूद ठेकेदार सोनू ने अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण का कार्य पूरा कर लिया। स्थानीय शिकायतकर्ता का आरोप है कि मनपा की शिथिलता और अधिकारियों–ठेकेदारों के गठजोड़ के कारण अवैध निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है। इससे न केवल मनपा महसूल को नुकसान हुआ है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।
स्थानीय समासेवियो ने मांग की है कि संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि एन वार्ड महानगरपालिका में बढ़ते अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।