देवरिया (राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कॉपरेटीव चौराहे पास स्थित उमा श्री काम्पलैक्स में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05.07.2022 को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-453/2022 धारा-323,392 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 12.07.2022 को घटना का अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त अभिषेक खरवार उर्फ गोलू पुत्र मोती खरवार निवासी-विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार करते हुए 1 देशी तमंचा 2 कारतूस व लूट के बचे 10 हजार रूपये बरामद किया गया था, इसी क्रम में घटना में सम्मिलित 3 अभियुक्तों 1.अजब सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह निवासी-शिव सिंहपर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 2.अमलेश गौंड़ पुत्र शिवनाथ गौंड़ निवासी-नयका बंगरा थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार, 3.वीरबहादुर पुत्र स्व0 रामनरायन यादव पुत्र मथुरा छापर थाना रामपुर कारखाना जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 2 देशी तमंचा, 4 कारतूस बरामद किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के साथी सुनिल गौंड़ पुत्र गोमती गौंड़ निवासी-नौतन थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था, जिससे अभियुक्त द्वारा दिनांक 17.08.2022 को मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया। आज दिनांक 25.08.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील गौंड़ उपरोक्त को रिमाण्ड पर लेते हुए अभियुक्त की निशानदेही पर गौरया घाट मन्दिर के पास नदी के पुल के नीचे झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी घटना में प्रयुक्त अवैध कार्बाइन को बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गई।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप