
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती संदर्भों के निस्तारण एवं आईजीआरएस से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती संदर्भों का निस्तारण करते हुए संदर्भों के डिफॉल्ट होने की तिथि से 03 दिन पहले ही पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें जिससे शासन स्तर से फीडबैक लेने पर शिकायतकर्ता अपनी संतुष्टि का फीडबैक दे सके।
उन्होंने कहा कि संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के जनता दर्शन में प्राप्त जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं उसे अधिकारीगण आवश्यकतानुसार संबंधित विभागीय अधिकारी से संपर्क कर तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला बांटमाप अधिकारी वीपी वर्मा, तहसीलदार सदर जनार्दन सहित राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी