April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईजी अमित पाठक ने किया भारत-नेपाल सीमा का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने भारत-नेपाल सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने निबिया बीओपी, भारत-नेपाल प्रवेश द्वार, और लैंड पोर्ट सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।निरीक्षण के दौरान आईजी के साथ एसपी बहराइच रामनयन सिंह, अपर पुलिस एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, कस्टम सुपरिटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रधुम्न कुमार सिंह, एसएसबी के डिप्टी कमान्डेंट दिलीप कुमार और सुनील कुमार शांति, अपर जिलाअधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय, थाना प्रभारी दद्दन सिंह और आईसीपी के मैनेजर सुधीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।आईजी ने निरीक्षण के दौरान सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने लैंड पोर्ट और कस्टम क्षेत्र में सुरक्षा और संचालन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चूक न हो।इस अवसर पर आईजी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सतर्कता बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।निरीक्षण के दौरान सीमा क्षेत्र के विकास और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।