
स्वयंसेवक का संघ और शाखा के प्रति श्रद्धा भाव ही शाखा संगम है
संघ की शाखा में भारत माता के योद्धाओं का होता है निर्माण
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर सहित जनपद के विभिन्न विकास खंडो में शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा संगम कार्यक्रम मे बहराइच नगर के विभिन्न बस्तियो एवं विकासखंड क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली सभी शाखाएं एक स्थान पर लगाई गई। बहराइच नगर के किसान पीजी कॉलेज में आयोजित शाखा संगम कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए l जिला प्रचारक अजय ने कहा कि संघ की शाखा के माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण होता है l संघ की शाखा से निकले स्वयंसेवक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र भावना के साथ भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पहुंचने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट के समय विपरीत परिस्थितियों में संघ के स्वयंसेवक अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर समाज एवं राष्ट्र रक्षा का कार्य करते हैं l यह सीख स्वयंसेवकों के अंदर नियमित लगने वाली संघ की शाखा से ही उत्पन्न होती है। इसी क्रम मे विशेश्वरगंज खंड के गंगवल बाजार मे शाखा संगम कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक कृष्णानंद कैसरगंज खंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक वासुदेव का उद्बोधन स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ । हुजूरपुर खंड स्थित रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संघचालक डॉ मनोज,तेजवापुर खंड के ग्राम बेड़नापुर में जिला कार्यवाह भूपेंद्र,महसी खंड के ग्राम वैकुंठा में विभाग बौद्धिक प्रमुख अशोक, चितौरा खंड में कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक एवं प्रशिक्षण प्रमुख शिवम व फखरपुर स्थित रामलीला मैदान मे आयोजित शाखा संगम मे सह जिला कार्यवाह अंकुश ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।शाखा संगम कार्यक्रम में नगर संघचालक डॉ गोविंद शेखर सह नगर संघ चालक कमल शेखर भगवान नगर के शाखा संगम कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह शिवम सहित सभी खण्डो के खंड कार्यवाह धर्मेंद्र,अशोक, विवेक,सुधीर ,मोहित,कृष्ण कुमार, रामसकल,वरुण,अभिषेक, टीकाराम,अमर सौरभ ,सहित खण्ड सह सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे