November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर पूरे माह का बाधित होगा वेतन

डीएम ने जारी किया आदेश

बिना अनुमति अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध होगी विधिक कार्यवाही

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी मतदान कार्मिकों को सुचारू प्रशिक्षण हेतु सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेशित किया है कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु किसी वरिष्ठ को नामित करते हुए कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं अनुपस्थित होने पर माह-अप्रैल का वेतन बाधित करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध अन्य निर्दिष्ट कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को भी सभी विभागों के वेतन मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के अनुमोदन के पश्चात ही जारी करने का निर्देश दिया है।