Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatसूचना के बाद भी कार्य नहीं हुआ तो होगा आंदोलन – रवि...

सूचना के बाद भी कार्य नहीं हुआ तो होगा आंदोलन – रवि प्रताप सिंह

बरहज के विकास मुद्दों को लेकर लाजपत भवन में कांग्रेस की बैठक

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगरपालिका क्षेत्र स्थित लाजपत भवन में शुक्रवार देर शाम कांग्रेस पार्टी द्वारा बरहज विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की उपेक्षा को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व कांग्रेस प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह एवं नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह ने कहा कि बरहज रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी, शौचालय की व्यवस्था तथा वर्षों से अधूरे पड़े मोहन सेतु के निर्माण को लेकर सरकार और प्रशासन को पहले ही सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश की योगी सरकार, जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने शीघ्र जनहित से जुड़े इन कार्यों को पूरा नहीं कराया, तो फरवरी माह में कांग्रेस पार्टी जनमानस के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

रवि प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर बरहज विधानसभा क्षेत्र अव्यवस्थाओं के अंधकार में डूबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मोहन सेतु का निर्माण समय से पूरा हो गया होता, तो उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती और आम जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा होती।

ये भी पढ़ें – गुरु ही जीवन का पथप्रदर्शक, राम कथा में संत किशोरी शरण जी महाराज का उद्बोधन

उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश काल से स्थापित बरहज रेलवे स्टेशन आज बदहाली का शिकार है। यात्रियों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय। इस संबंध में वाराणसी रेल मंडल को अवगत करा दिया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और शिक्षा जैसे मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर धर्म और जाति की राजनीति की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में कॉरिडोर निर्माण के नाम पर प्राचीन मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति और आस्था पर आघात है।

इस बैठक में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल (जीतू), जिला महासचिव भोला तिवारी, डॉ. अमरेश सिंह, डॉ. शैलेंद्र जायसवाल, जैनुल हक अंसारी, हरी प्रताप सिंह, संजय मिश्र छोटू, संजय गुप्ता, प्रहलाद तिवारी, उग्रसेन सिंह, विक्रमादित्य सिंह, अमरजीत यादव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – सहारनपुर: शौचालय विवाद में मां ने दो बच्चों संग दी जान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments