Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशविकास नहीं तो वोट नहीं जनता कर रही अपने जन प्रतिनिधि के...

विकास नहीं तो वोट नहीं जनता कर रही अपने जन प्रतिनिधि के बहिष्कार की बात:सलेमपुर लोकसभा

भाटपार रानी/ देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले भाटपार रानी विधान सभा के बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत बलुआ स्थित है।जो की उत्तर प्रदेश के आखरी सीमा में स्थित बिहार बार्डर के समीप का ग्राम है यहां आज भी अपने ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद,द्वारा जनता अपने गांव में एक अदद पक्की सड़क की बाट जोह रही है।
आज़ादी के करीब 70 वर्षों के बाद भी इतने सालों बाद तक किसी भी जन प्रतिनिधि के द्वारा इस बलुआ गांव की सुधि नहीं ली गई है। जिस कारण इस गांव में कागजों में चाहे लाख विकाश हो जाए किन्तु मौके पर स्थिति जस की तस ही आजादी के पहले जैसी ही बनी हुई है…
जहां एक तरफ अन्य लोक सभा, विधान सभा, विकाश खण्ड क्षेत्र में यहां के लोगों को हर तरफ़ विकास की गंगा बहती दिख रही है। वहीं थोड़ी सी बारिश होने पर इस ग्राम पंचायत में लोगों का राह चलना मुहाल हो जाता है। तब गांव के लोगों द्वारा अपने जन प्रतिनिधियों को कोसना शुरू कर दिया जाता है अब जबकि लोक सभा चुनाव चल रहा है तो फिर एक बार हल्की बारिश के बाद बे मौसम बरसात से घरों से निकलना मुहाल होने से लोग अपना आक्रोश अपने जन प्रतिनिधियों को कोसते हुए बयान कर रहे हैं जहां हर किसी के जुबान पर बस एक ही बात। आ रही है
विकास नहीं तो वोट नहीं, अब अपने जन प्रतिनिधि का बहिष्कार करो।
इस बहिष्कार में सामिल लोगों में ग्राम निवासी राकेश शर्मा,प्रहलाद राजभर, मुन्ना शर्मा, पप्पू शर्मा, अवधेश सिंह, विंध्याचल गोड़, रमायन यादव, अरविंद निषाद, नागेन्द्र यादव, कंचन सिंह, अशोक सिंह, बच्चा सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र यादव, अच्छेलाल गोंड, नागेंद्र यादव आदि लोग सामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments