December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सीएमओ कार्यालय पर अनशन पर बैठूँगा-विनोद कुमार सिंह

खुखुन्दू/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम सभा सिसई, थाना खुखुन्दू देवरिया निवासी, कमलेश चौरसिया के पुत्र अभिषेक चौरसिया को पूर्व में कुछ दबंग व बदमाश लोगो ने गला दबा कर मारने की कोशिश की, और मरा जान कर पोखरी के किनारे फेक दिये। गांव के कुछ लोग मौत से जुझते, अभिषेक को थाना खुखुन्दू ले गये, थानेदार के निर्देश पर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां डाकटर ने गले का न तो स्कैन किया और न ही गले का इलाज किया, बल्कि पेट का दर्द बता कर रिपोर्ट बना दिया । कमलेश चौरसिया ने पुनः मेडिकल के लिए जिलाधिकारी देवरिया से लिखित आग्रह किया है ।जब इसकी सूचना खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव विनोद कुमार सिंह को मिली तो तुरंत उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया से मामले मे उचित कार्यवाही की मांग की,इस पर उचित कार्यवाही के लिए सी एम ओ द्वारा आश्वाशन दिया गया है।
विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, यदि डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही और पीड़ित के साथ न्याय नही हुआ, तो मैं खूद मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठूंगा ।