Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन - सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन – सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन

सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर से ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध मे आज क्षेत्र के व्यापारियों व आमजनता ने नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्रक नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंपा।इस दौरान सुधाकर गुप्त ने
कहा कि सलेमपुर ब्लॉक सलेमपुर मे रहना चाहिए क्योंकि इससे ब्लॉक के आम जनता को सुविधा होगी l यहां पर आने जाने का साधन चाहे ट्रेन का हो बस का हो या टैक्सी का हो सब उपलब्ध है l पास मे ही तहसील और हॉस्पिटल भी है जिसका सीधा लाभ जनता को मिलता है l सलेमपुर का व्यापारी समाज भी नही चाहता है कि ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटाया जाय l अगर यह मुख्यालय यहां से हटाया जाता है तो क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों के लोगों को असुविधा होगी। सरकार का काम जनहित का होता है।जनता को परेशानी में डालने वाला नही। आज जहां पर ब्लॉक मुख्यालय है वहीं पर उसको नए तरीके से दो या तीन मंजिला मकान बनाकर काम सही तरीके से हो सकता है लोगों को ब्लॉक व तहसील मुख्यालय पर जाने के लिए दो जगहों पर नही जाना पड़ेगा। अगर ब्लॉक मुख्यालय बदलने का फैसला बदला नहीं गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। पत्रक सौंपने वालों में
सुधाकर गुप्ता के अलावा दिग्विजय तिवारी प्रधान, गोपाल जी यादव., बीरबल यादव, बहादुर प्रसाद, कैलाश यादव, रामनगीना, सुरेन्द्र सहाबुद्दीन., विकास समीर उमेश गुप्ता, राधाकृष्ण, संजय, श्रवण श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments