Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतहसील प्रशासन न चेता तो नदी में समाहित हो जाएंगे दर्जनो घर

तहसील प्रशासन न चेता तो नदी में समाहित हो जाएंगे दर्जनो घर

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम फत्तेपुर में लगभग दो दर्जन घर राप्ती नदी के कटान के जद में प्रशासन न चेता तो नदी में समाहित हो जायेगें घर तथा ग्रामीण हो जाएंगे बेघर बताते चले कि तहसील उतरौला ग्राम फत्तेपुर मजरा बाग डीह गांव के लगभग दो दर्जन घर राप्ती नदी के कटान के जद में आ गए है जिससे ग्रामीण भयभीत है ।ग्रामीण सरवर अली ,मोहर्रम अली सलाउद्दीन,स्त्या रमेश,संजय,जगप्रसाद ने बताया कि राष्ट्र की परम्परा समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन तक सूचना दिया गया था जिस ठोकर लगाया है था परन्तु बाढ़ आया ठोकर बह गया नदी लगातार कटान कर रही है जिससे लगभग दो दर्जन घर कटने के कगार पर है अगर प्रशासन ने गम्भीर रूप कोई ठोस कदम नही उठाया तो दर्जनों घर कटकर नदी में समाहित हो जाएंगे लोग बेघर हक जाएंगे।ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने बताया कि उपजिलाधिकारी उतरौला को अवगत कराया गया है परन्तु अभी तक कोई ठोस उपाय नही कराया गया है । उपजिलाधिकारी उतरौला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौका जांच करके त्वरित कार्यवाही की जा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments