एको झोपडी छूटी कि विकसित भारत के सपना टूटी-जयनाथ कुशवाहा गुड्डन - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एको झोपडी छूटी कि विकसित भारत के सपना टूटी-जयनाथ कुशवाहा गुड्डन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के डुमवलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा भोजपुरी में सम्बोधन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री आवास में गांव के एको झोपडी छूटी कि विकसित भारत के सपना टूटी।
इसलिए मोदी जी की यह गारण्टी यात्रा प्रत्येक गांवो में जा रही है।
भाजपा सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक हम लाभार्थियों को ढूंढ़ते हैं और सामने से जाकर उनको योजनाएं देने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। भारत विकसित हो और आत्मनिर्भर हो, दुनिया में दुनिया का नेतृत्व करता भारत दिखाई दे, इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री “विकसित भारत संकल्प यात्रा” यानी “मोदी सरकार की गारंटी” के साथ आपके बीच आए हैं। गरीबों के लिए, गरीबी हटाने के लिए और अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के विकास के लिए और उनको विकास की मुख्य धारा में स्थापित करने के लिए लंबे समय से सरकारे काम कर रही है ।
उक्त अवसर पर बलबीर सिंह बबलू,अजय दूबे वत्स,पुनीत यादव,अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।