Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेमाहौल को खराव करने की कोशिश किया तो उसे कतई बख्सा नही...

माहौल को खराव करने की कोशिश किया तो उसे कतई बख्सा नही जायेगा

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)08 जुलाई..

आगामी ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को लेकर स्थानीय थाने के प्रांगण में गुरुवार को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान त्यौहार पर लोगों से शांति व सौहार्द कायम करने के साथ ही शांतिप्रिय माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गई। प्रशासन ने चेताया की अगर कोई माहौल को खराव करने की कोशिश किया तो उसे कतई बख्सा नही जायेगा व कुर्बानी का मलवा इधर उधर न फेंक गड्ढे में ही फेकें ।
वैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम ने कहा कि हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है ।उन्होंने आमजन से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया ।कहां की नगर क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्रो में खलल डालने वाले शरारती व उपद्रवी तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। कहां की छोटी मोटी घटना और अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। बक़रीद का त्यौहार आपसी भाईचारे का है इसे खुशनुम्मा माहौल में मनाये साथ ही बक़रीद के त्योहार में कोई राजनीतिक कार्यक्रम न करे उसे त्योहार की तरह ही मनाये।वही बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं ने त्योहार के दरम्यान भरपूर बिजली व साफ सफाई की मांग किया ।इस दौरान नगर के दोनों समुदायो के लोगो ने नगर को गंगा जमुना की तरह आपसी सौहार्द बनाकर रहने के लिए आश्वस्त किया । पीस कमेटी के बैठक के दौरान हरिशंकर जायसवाल, नेसार प्रधान , नेसार मेहंदी ,अरशद ,अनीस ,, मौलवी अफरोज, एकलाख दस्ती ,शकील अहमद, संजीव गुप्ता गुड्डू सोनकर ,व नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे ।

संवादाता मऊ..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments