बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क दुर्घटना में मृतक दुर्विजय चौहान, सुरेंद्र चौहान, राजू चौहान के परिवार के साथ दुर्घटना सहायता राशि की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया, इस दौरान परिजनों ने कहा कि बराव में एसीडेंट से मरे तीन लोगो को 12 घंटे के अन्दर 5=5 लाख मुआवजा दिया गया, लेकिन आज तीन महीने बीत गया हम चौहान परिवार को सिर्फ काग़ज़ बनवाने के नाम पर दौड़ाया गया और सिर्फ आश्वासन मिला, कोई आर्थिक सहायता नही मिली।
सपा नेता विजय रावत ने कहा कि चौहान परिवार की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगी सपा,इस मामले को लेकर मंगलवार को बरहज एसडीएम से वार्ता कर एक पत्रक सौंपा जाएगा। अगर 48 घंटा के अन्दर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो करुआना चौराहे पर धरना पर बैठने का काम करूंगा। भाजपा सरकार हमेशा गरीबों दलितों आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार करती है, अगर बराव चौराहे पर सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 12 घंटे के अन्दर 5=5 लाख दे दी तो, करूअना चौराहे दुर्घटना में मृतक के परिजनों को क्यों नहीं दी गयी, यह भाजपा की दोहरी मानसिकता है जो उजागर हो रही है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान मुख्य रूप से जयसिंह चौहान, विकाश यादव, रामप्रकाश चौहान, अनीश शर्मा, बलीराम भगत, अजीत कुमार, उपेंद्र चौहान, रविकांत चौहान, मनोज चौहान, आलाऊदीन अंसारी, जयहिंद चौहान, रामदास चौहान, विकाश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि
विद्यालय के बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन