Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले तो बच्चे रच सकते हैं इतिहास -------सीओ...

बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले तो बच्चे रच सकते हैं इतिहास ——-सीओ सदर

अमरावती देवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले तो वे इतिहास रचने की क्षमता रखते हैं। उक्त बातें पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने गुरुवार को सदर क्षेत्र के अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार में आयोजित बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा आपसी समन्वय से जो वैज्ञानिक आविष्कार किए गए हैं। यह उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में विज्ञान को बढ़ावा देना देश के लिए सबसे बड़ी जरूरत है। सीओ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाल मेला का उद्घाटन किया। बाद में विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बाल मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, हस्त कला, चित्र कला के एक से बढ़कर एक नमूने बनाए गए थे। विद्यालय की छात्राओं सिद्धि, सौम्या, श्रेया का प्राकृतिक आपदाओं का मॉडल, नैंसी की कृषि पद्धति, काव्या का जल चक्र, अतिक्षा का स्वच्छ भारत, पारुल का प्रकाश संश्लेषण, अतिक्षा एवं ग्रुप का प्राकृतिक सुरक्षा, उमा का बीज अंकुरण, आंचल का पोषक तत्व, अमृता का सोलर एनर्जी, अंबिका का पदार्थ की अवस्थाएं, करिश्मा उपाध्याय का पाचनतंत्र तथा धीरज, अंकुर एवं शिवम द्वारा चंद्रयान – 3 आदि माडल बनाए गए थे, जिसे लोगों ने खूब सराहा। विज्ञान शिक्षिका अनुराधा सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह माडल प्रस्तुत किया। इधर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बाल मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आनंद उठाया। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सदर कोतवाल आनंद गुप्ता, समाजसेवी विजय सिंह, संत, रवींद्र जैन, चौकी प्रभारी शचींद्र राठी, जितेंद्र आर्य, योगी अमरनाथ, रणविजय चौधरी, अवधेश, प्रधानाचार्य कन्हैया यादव, जितेंद्र पटेल, अजय वर्मा, कन्हैया लाल, नागेश्वर यादव, हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, रामगती, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार, पूनम वर्मा, आरती, ज्ञान्ती, सुष्मिता, रीना, रिंकू, नेहा जायसवाल, सीमा आदि मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments