Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीवन में आपत्ति विपत्ति आयें तो सद्गुरु शरण ग्रहण करे: आचार्य आदित्य...

जीवन में आपत्ति विपत्ति आयें तो सद्गुरु शरण ग्रहण करे: आचार्य आदित्य महाराज

कौड़ीराम/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में श्रीसीताराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के चौथे दिन काशी से आए हुए पूज्य आचार्य आदित्य महाराज ने श्रीराम जन्मोत्सव की कथा का श्रवण भक्तों को करवाया। महराज ने श्रीराम जन्मोत्सव के प्रसंग में अयोध्या के राजा दशरथ के गुरु भक्ति के ऊपर कथा का रसास्वादन करवाया।
महराज दशरथ को चौथे पन में भी पुत्र नहीं था, जिसके लिए वह गुरु द्वार पर जाते है और गुरुजी से श्रृंगी ऋषि से पूत्रेष्टी यज्ञ करवाते हैं और उस यज्ञ से अग्नि नारायण प्रसन्न होकर चरू प्रदान करते हैं, उससे भगवान श्रीरामजी, श्रीभरतजी, श्रीलक्ष्मणजी, श्रीशत्रुघ्न जी का जन्म होता है। और दशरथ महाराज को भगवान की प्राप्ति हो जाती है। इसका तात्विक विवेचन करते हुए महराज ने कहा कि गुरु कृपा से यदि दशरथ जी को भगवान मिल सकते हैं तो गुरु कृपा से हमें क्यों नहीं। इत्यादि चरित्रो का गायन पूज्य महराज ने किया।
नि: शुल्क ज्योतिष केन्द्र

श्रीराम कथा के साथ ही राम भक्तों के लिए पूज्य आचार्य आदित्य शास्त्री ने नि: शुल्क ज्योतिष केंद्र का आयोजन किया गया है। जिसका संचालन 23 तक चलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments