Tuesday, October 14, 2025
HomeTechराष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में आईईटी-डीडीयूजीयू की बड़ी सफलता

राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में आईईटी-डीडीयूजीयू की बड़ी सफलता

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की पाँच टीमों ने राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में भाग लिया। इसमें छात्र प्रज्ज्वल पांडेय एवं ओंकार सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीम को ₹30,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि विभाग के समन्वयक डॉ. राहुल कुमार के मार्गदर्शन में संभव हो सकी। प्रतियोगिता का आयोजन ट्विनटेक इंजीनियरिंग एंड डिज़ाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि. ने ऑटोडेस्क इंक. के सहयोग से किया था। इसमें देशभर के 10 राज्यों और 14 विश्वविद्यालयों की कुल 37 टीमें फाइनल राउंड तक पहुँचीं। इनमें आईआईटी तिरुपति, केआईआईटी, जीएनए और एलपीयू जैसी नामचीन संस्थाएँ भी शामिल थीं।
कार्यक्रम में ऑटोडेस्क निदेशक कॉनवे गोह, केआईआईटी कुलपति प्रो. (डॉ.) सरनजीत सिंह, ओपेका के मानद सचिव बिनोद दाश तथा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. (डॉ.) सरनजीत सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी और विशेष रूप से मेंटोर डॉ. राहुल कुमार की सराहना की। साथ ही उन्होंने इस सफलता पर प्रो. एस. एन. तिवारी (प्रोफेसर-इन-चार्ज), प्रो. हिमांशु पांडेय (डीन, इंजीनियरिंग फैकल्टी) और विजेता टीम को शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments