बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)दीपावली पर्व के बाद बुधवार को क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। वही जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर मां लक्ष्मी और गणपति बप्पा की जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।
ग्रामसभा बंजरिया, नोनिया पट्टी,श्याम पट्टी, मोतीपुर,मलसी खास जैद पट्टी,पथरदेवा बाजार, घुड़ीपुर ,रामपुर महुआबारी,मस्जिदिया, विशुनपुरा बाजार और बघौचघाट क्षेत्र में सुबह से ही लोग विसर्जन की तैयारी में जुटे रहे। घरों, दुकानों और मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को सजाकर डीजे के धुन और भक्ति गीतों के साथ विसर्जन स्थल तक पहुंचे।वही महिलाएं पारंपरिक विदाई गीत के साथ ही पूजन अर्चन कर मां की विदाई की। बच्चों और युवाओं काफी उत्साह दिख रहा था,सभी भक्त भजन पर नाचते झूमते हुए जयकारों के साथ खनुआ नदी घाट के विभिन्न घाटों पर मां लक्ष्मी एवं गणेश की मूर्तियों को विसर्जित किया।श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार जल में मूर्ति विसर्जन से पूर्व आरती उतारी और परिवार की सुख-समृद्धि एवं क्षेत्र की उन्नति की कामना की। पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
वही विभिन्न गांवों के आयोजक भीम यादव, प्रवीण सिंह,रविंदर कुशवाहा,पप्पू सिंह,रवि सिंह,जय कुमार राव आदि श्रद्धालुओं ने कहा की यह पर्व सुख-समृद्धि और एकता का प्रतीक भी है। भक्तों ने जय माता दी के जयकारों के बीच “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” का नारा लगाते हुए विदाई दी।
इस प्रकार पूरे क्षेत्र में लक्ष्मी-गणेश विसर्जन का कार्यक्रम भक्तिभाव और उल्लास से के साथ सम्पन्न हुआ।
लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का धूमधाम से हुआ विसर्जन
RELATED ARTICLES
