
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।दीपावली के अवसर पर पूजा पंडालों में स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान उत्साहित युवक डीजे और नगाड़े की धुन पर थिरकते रहे।अबीर व गुलाल उड़ा जय-जयकार लगाते रहे। नगर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं सोमवार व मंगलवार को विसर्जित की गई।चौक थाना क्षेत्र के बेल भरिया ,चैनपुर, कम्हरिया मे मंगलवार को प्रतिमाएं विसर्जित की गई।भिटौली क्षेत्र मे तुलसीपुर, गनेशपुर, पकड़ी, हरपुर महंथ में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन मौन नाले में किया गया जबकि भिटौली, कामतारोड, परसिया, अगया में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन देवरिया शाखा नहर अगया पुल पर किया गया। ट्रैक्टरों पर सज-धज कर निकलीं मां लक्ष्मी की झांकियों का दर्शन करने के लिए अधिकांश मार्गों पर श्रद्धालु जमे रहे। शिकारपुर मे शिकारपुर सहित आस-पास के लक्ष्मीपुर शिवाला, सेमरा राजा, अगया, कोदईला, भिसवा, बरवा विद्यापति, बरवा खुर्द, बल्लो खास, पड़री खुर्द,रमपुरवा, सत भरिया,गौनारिया बाबू, हरखपुरा, बेलवा टीकर,विशुनपुर गबडुवा, हरपुर महंथआदि गांवों में बनाए गए पूजा पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी, मां काली मां सरस्वती व गणेश जी आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उत्साही युवक-युवतियों द्वारा भावपूर्ण नृत्य के बीच गाजे-बाजे के साथ कुछ स्थानों पर सोमवार की शाम व कुछ जगहों पर मंगलवार की सुबह विसर्जित की गईं।
निचलौल मे स्थानीय नगर निचलौल सहित क्षेत्र के ग्राम सभाओं में स्थापित मां लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं का मंगलवार को विसर्जन किया गया। नगर के घोड़हवा वार्ड, पाण्डेय मोहल्ला, कोर्ट वार्ड व कृष्णा नगर सहित कई वार्डों में स्थापित मां लक्ष्मी प्रतिमाओं को डोल के साथ नगर सटे चमनगंज नहर पुल व सीमा क्षेत्र स्थित नहर पुल में विसर्जित की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। इस दौरान बहुआर चौकी इंचार्ज आरके सिंह, रेगहिया चौकी इंचार्ज भगवान बक्स सिंह, रामाश्रय यादव, आनंद कुशवाहा, तारी यादव तथा फेकू प्रसाद मौजूद रहे।
परतावल, मंगलपुर, घुघली, पनियरा संवाददाता, निचलौल, आनंदनगर व नौतनवा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गई। इस दौरान मां की झांकियों के साथ डीजे की धुन पर अबीर गुलाल लगाए थिरकते युवकों की टोली से पूरा उपनगर व गांव भक्तिमय रहा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस