March 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार की हत्या पर आइडियल पत्रकार संगठन ने जताया रोष


दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

पत्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में आइडियल पत्रकार संगठन ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के साथ ही आरोपियों की हो फांसी -अमित प्रताप मिश्र

संतकबीरनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का दिनदहाड़े गोली मार कर हुई हत्या के मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आइडियल पत्रकार संगठन के बैनर तले पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, हत्यारों को सरेआम फांसी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया है।
आइडियल पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों की एक टीम सोमवार को धनघटा तहसील मुख्यालय पहुंची। जहां पत्रकारों ने सीतापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी पत्रकारिता के जरिए मोर्चा खोलने वाले पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में जब पत्रकार समुदाय अपनी लेखनी से अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है तो भ्रष्टाचारियों और अपराधियों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है। सीतापुर की घटना जिसका जीता जागता उदाहरण है। मिश्र ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने दिवंगत राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को सरेआम फांसी देने के साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया। मिश्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल का पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों को न्याय दिलाने के साथ ही राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार को उजागर करके देश के नव निर्माण में अपना योगदान देता है। ऐसे में पत्रकारों को पूरी सुरक्षा दिया जाना न्यायोचित होगा। एसडीएम ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को महामहिम राज्यपाल को संदर्भित कर दिया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद शर्मा, रमेश दूबे, बलवंत पांडेय, घनश्याम तिवारी, अश्वनी पांडेय, पन्नेलाल यादव, अभिमन्यु उपाध्याय, दुर्गेश मिश्र, प्रमोद गोस्वामी, अकील अहमद, अमित कुमार पांडेय,गंगेश्वर यादव, संतोष चौहान,शिव राम चतुर्वेदी, रवि प्रजापति, प्रवीण नाविक, नन्हे ओझा, असलम खान, अखिलेश यादव, अशोक कुमार धवल, आशुतोष मिश्रा, आयुष पांडे, राजेंद्र राय, समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।