Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के सफाई कर्मियों में ड्रेस व मास्क वितरित

आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के सफाई कर्मियों में ड्रेस व मास्क वितरित

सिकंदरपुर/ बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के सभागार में एक ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत के तत्वाधान में किया गया।इस में अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को संयुक्त रूप से ड्रेस व मास्क प्रदान किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि सफाई कर्मी नियमित रूप से नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रेस पहनकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत को स्वच्छ रखने में सभी सफाई कर्मी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि जो भी सफाई कर्मी बिना ड्रेस का कार्य करते हुए दिखेंगे, उनका दैनिक मजदूरी की कटौती करें।
सफाई को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित सफाई कर्मी का मजदूरी पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान विजय जायसवाल, अताउल्लाह खान, मनोज मोदनवाल, मनोज सोनी, मनोज जायसवाल, पवन सिंह, श्रीकांतराम,इशांत,सुनील,राजेश सहित सभी कर्मी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments