कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री कि सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने हेतु सहकारिता मंत्रालय ने विभिन्न पहल की हैं, जिनमें से “पैक्स (PACS)को बहुउद्देशीय बनाने के लिए आदर्श उप विधियां” एक प्रमुख पहल है। इस पहल की जानकारी बेहतर तरीके से एवं पैक्स स्तर तक सभी तक पहुंच सुनिश्चित करने के आशय से, इस मंत्रालय द्वारा इस पहल पर एक लघु वीडियो को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में बनवाया गया है। हिंदी भाषा के लघु वीडियो का यूट्यूब लिंक https://youtu.be/x3WDXmr4cJA तथा अंग्रेजी भाषा के लघु वीडियो का यूट्यूब लिंक https://youtu.be/fkIexuwEUiw है।
उप सचिव ने बताया कि इस पहल से सहकारिता क्षेत्र जमीनी स्तर तक सशक्त होगा इसलिए आपसे यह अनुरोध है कि, अपने बैंक सोसाइटी के सभी कर्मचारियों खाताधारकों सदस्यों को उपरोक्त लिंक को सभी को प्रसारित करें, जिससे कि वह मंत्रालय की इस पहल का अधिक से अधिक लाभ ले सके।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन