
लखनऊ / (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के 17 पी सी एस अधिकारियों के लिए दीवाली के बाद बहुत बड़ा उपहार मिलने जा रहा है।
अब इनके नाम के आगे बहुत जल्द आई ए एस लगने जा रहा है,ये प्रोन्नति बहुत जल्द होने वाली है।
जिन 17 PCS अधिकारियों को IAS का नाम मिलने जा रहा है उनके नाम जन्मतिथि के साथ अंकित हैं –
(1) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री – 20/04/1973
(2) कामता प्रसाद सिंह – 24/12/1973
(3) राम सहाय यादव – 15/11/19700
(4) अतुल सिंह – 12/09/1966
(5) राम सिंह वर्मा – 01/02/1966
(6) श्री मती मंजुलता – 06/03/1974
(7) डॉo अलका वर्मा – 06/07/1975
(8) सन्तोष कुमार – 19/07/1974
(9) सुनील कुमार सिंह – 25/02/1969
(10) श्री मती चित्रलेखा – 12/11/1978
(11) सतीस पाल – 13/09/1969
(12) मदन सिंह गर्बयाल – 09/09/1976
(13) विपिन कुमार मिश्रा – 01/07/1976
(14) श्री मती रेखा एस चौहान – 18/08/1971
(15) अनिल कुमार सिंह – 04/08/1971
(16) श्री मती रीना सिंह – 04/02/1970
(17) रत्नेश सिंह – 11/02/1972
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश