Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedबेहतरीन विकासवादी विचार के साथ सलेमपुर में हर जाति/धर्म के भले के...

बेहतरीन विकासवादी विचार के साथ सलेमपुर में हर जाति/धर्म के भले के लिए काम करूंगा :आनंद स्वरूप महराज

भाटपार रानी /देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

संसदीय चुनाव 2024 को लेकर,02 मार्च की दो पहर को दूरभाष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज से संसदीय चुनाव 2024 को लेकर, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं और उनके प्राथमिकता को ले कर जब पत्रकार वार्ता किया गया तब बनकटा और भाटपार रानी के अपेक्षित विकास और समस्याओं के बारे में चर्चा हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि यदि जनता हमें अपना सांसद चुन कर आशीर्वाद देती है तब जो हमारे कार्य कर्ताओं द्वारा भैंसही मठ के मेरे सहयोग द्वारा हो चुके जीर्णोद्धार कार्य के पश्चात पूरे शिव मठ भैंसही के बाउंड्री वाल सहित अन्य बकाया और आवश्यक सभी कामों को पूर्ण करेंगे। बनकटा में मौर्य व झांसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा, सीएचसी बनकटा भुंडवार में महिला एवं पुरुष चिकित्त्सक की तैनाती होगी, बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र के सैकड़ा भर से अधिक गांवों के इलाज को विगत करीब तीन वर्षों से पशु चिकित्सा के लिए कोई डाक्टर नहीं हैं डाक्टर की तैनाती होगी,रामपुर बुजुर्ग में वेद पाठ साला/ विद्यालय की स्थापना होगी। बनकटा सहित पूरे भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में पूराने सभी मठ मंदिरों धार्मिक स्थलों का जिर्णोद्धार सहित अन्य आवश्यक सर्व धर्म सम भाव धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यों को पूर्ण किया जायेगा। बनकटा स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व रूक रही सभी ट्रेनों का ठहराव बनकटा और भाटपार रानी स्टेशन पर करवाया जायेगा। बनकटा स्टेशन पर छपरा मथुरा का भी ठहराव करायेंगे। इन स्टेशनों पर अन्य आवश्यक ट्रेनों का भी ठहराव होगा। वहीं अन्य सभी क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार होगा। भाटपाररानी विधानसभा में चल रहे अच्छे विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जायेगा। सनातन धर्म और समयानुकूल रोजगार केंद्रित प्रगतिशील नये विद्यालयों की भी स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में क्षेत्र के विनाश पुरुष का ख्याति प्राप्त कर चुके लोगों के अब तक के विनाश लीला से उब चुके यहां की जनता, को बेहतर विकल्प के रूप में खुलकर मेरा साथ देना मेरे द्वारा इस उपेक्षित क्षेत्र के कायाकल्प सहित यहां के विकाश को एक नया आयाम मिलेगा,मैं। यहां की जनता को वह विकाश कर के दिखाऊंगा कि जिसकी कल्पना भी नहीं अब तक किसी द्वारा की गई है। अब जनता ने तय कर लिया है की विकास पुरुष उसे कहते हैं। जो चिकित्त्सा, ट्रेन ठहराव, पशु चिकित्सालय में डाक्टर, चलने योग्य सड़क, भ्रष्टाचार मुक्त जिले एवं लोक सभा क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था को बल दे सकें जो अभी तक के किसी जन प्रतिनिधि द्वारा जमीनी धरातल पर यहां नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments