April 28, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर में विकास का रचुंगी इतिहास- विजय लक्ष्मी गौतम

राज्यमंत्री ने किया पत्रकार भवन का लोकार्पण

  • सामाजिक सेवा में योगदान करने वालों विभूतियों को किया गया सम्मानित

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की बड़ी भूमिका होती है। इन्हें चौथा स्तंभ कहा जाता है। ऐसे स्तंभ के बैठने के लिए एक भवन की आवश्यकता थी। जिसे आज यह भवन पत्रकारों को सुपुर्द कर रही हूं। उन्होंने कहा कि सलेमपुर का ऐतिहासिक विकास होगा। जिसका इतिहास रचने का कार्य करुंगी।
राज्यमंत्री सोमवार को सलेमपुर के हरैया में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नव निर्मित पत्रकार भवन का लोकार्पण एवं पत्रकार गोष्ठी को संबोधित कर रही थी। उन्होंने वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजन अर्चन कर लोकार्पण की। इस दौरान उन्होंने गोष्ठी को संबाेधत करते हुए कहा कि आम लोगों की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य मीडिया करता है। ऐसे में पत्रकार भवन हो जाने से अब पत्रकारों को अपना कार्यक्रम या बैठक करने के लिए किसी दूसरे के घर, होटल या मैरेज हाल नहीं मांगनी पड़ेगी। उन्होंने अपने विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकार भवन का बनना ही ऐतिहासक कार्य नहीं है। सलेमपुर में जो भी कार्य हुए हैं वह सभी ऐतिहासिक ही हुए हैं। सलेमपुर की जनता ने मुझे पहली बार विधायक बनाकर प्रदेश सरकार में पहली इस क्षेत्र के विधायक को मंत्री बनाया गया है।सलेमपुर में जो भी कार्य हो रहे हैं ऐतिहासिक ही हो रहे हैं। उन्होंने कि सलेमपुर में सीएचसी का उच्चीकृत, बस स्टेशन का निर्माण, तिलौली में प्रस्तावित ब्लाक का जल्द निर्माण, सोहनाग से सोहगरा तक धर्मार्थ सड़क का निर्माण कराकर सलेमपुर का विकास कराउंगी। उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार व प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं। आप ही के सूचना को प्रशासन संज्ञान में लेकर उस पर पहल करने का कार्य करती है। सीओ दीपक शुक्ला ने कहा कि अपराध को रोकने में भी पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि कमजोर वर्ग की आवाज आज भी पत्रकार ही हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष केप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। इसके पूर्व राज्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व प्रधानाचार्य नवल किशोर पांडेय, वरिष्ठ कवि गिरधर करुण, स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले डा.आजम खां, वरिष्ठ अधिवक्ता राम नारायण लाल श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पत्रकार केपी गुप्ता को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित की। इस दौरान उन्होंने ग्रापए के सदस्यों को अपने हाथों से परिचय पत्र भी दिया। इस दौरान प्रमुख रुपय से सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य बीके शुक्ला, आरएल एकेडमी के प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, सेंटपाल के निदेशक विनोद मिश्र, जीएम एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक पंकज पांडेय, सेंटजांस के प्रवंधक रत्नेश मिश्र, ग्रापए के मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र शर्मा, जिला मंत्री प्रेम चंद्र मिश्र, प्रमोद राय, राम नवल सिंह, अवध नारायण मिश्र, आनंद उपाध्याय, रत्नेश यादव, राकेश यादव आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र व संचालन डा.धर्मेंद्र पांडेय ने किया।