Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeat‘आखिरी बार बेटी को देखना चाहता हूं’: US में निकिता की हत्या...

‘आखिरी बार बेटी को देखना चाहता हूं’: US में निकिता की हत्या के बाद हैदराबाद में रहने वाले पिता की सरकार से भावुक अपील

तेलंगाना (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका में हैदराबाद की रहने वाली निकिता गोडिशाला की हत्या के बाद उनके पिता आनंद गोडिशाला का दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने बेटी की हत्या को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरोपी को निकिता का पूर्व बॉयफ्रेंड बताया जाना पूरी तरह गलत है। आरोपी सिर्फ उसकी पूर्व रूममेट था। साथ ही उन्होंने केंद्र और तेलंगाना सरकार से बेटी के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने की भावुक अपील की है।

2021 में पढ़ाई के लिए गई थी अमेरिका

हैदराबाद के तारनाका इलाके की निवासी निकिता गोडिशाला साल 2021 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में नौकरी कर रही थी। निकिता अपने दोस्तों के साथ एक अपार्टमेंट में रहती थी, जहां कुल चार लोग साथ रहते थे।

कर्ज और पैसों के विवाद में हत्या

निकिता के पिता आनंद गोडिशाला ने बताया कि उनकी बेटी को पता चला था कि उसके साथ रहने वाला एक पूर्व रूममेट अर्जुन शर्मा भारी कर्ज में डूबा हुआ है। अर्जुन ने निकिता से भी पैसे उधार लिए थे।

जब निकिता को उसकी सच्चाई का पता चला, तो उसने अर्जुन से फोन पर बात की। इसके बाद अर्जुन ने पैसे लौटाने के बहाने उसे घर बुलाया और वहां उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पिता ने साफ कहा कि अर्जुन निकिता का बॉयफ्रेंड नहीं था, बल्कि सिर्फ एक पूर्व रूममेट था और इस तरह की खबरें भ्रामक हैं।

ये भी पढ़ें – ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा हमला: SIR के खिलाफ कोर्ट जाने का ऐलान, 1700 करोड़ के गंगासागर पुल का शिलान्यास

‘बस आखिरी बार बेटी को देखना चाहता हूं’

निकिता के पिता ने हाथ जोड़कर केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि उनकी बेटी का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत, विशेष रूप से हैदराबाद लाने में मदद की जाए।

उन्होंने कहा,
“हम बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बस अपनी बेटी को आखिरी बार देखना चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि परिवार के अन्य सदस्य अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क में हैं, लेकिन अब भारत सरकार की तत्काल मदद की सख्त जरूरत है।

ये भी पढ़ें – वेनेजुएला में तुरंत चुनाव नहीं होंगे: सत्ता परिवर्तन के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments