Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआपसी घरेलू कलह में हमलावर हुआ पति सिर में आई चोट से...

आपसी घरेलू कलह में हमलावर हुआ पति सिर में आई चोट से पत्नी की मौके पर ही मौत

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा/

प्राप्त समाचार के बनकटा थाना क्षेत्र स्थित अकटही बजार के पास सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग के करीब ग्राम रुस्तम बहियारी/खड़वा टोला निवासी सतेंद्र यादव का किसी बात को लेकर स्थानीय लोगों के मुताबिक पति पत्नी लोगों के बीच पति /पत्नी दोनों के बीच कलह था ग्रामीणों द्वारा यह बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी मे जब झगडा हुआ तब अपना आपा खो चुके पति ने पत्नी को सर में मारा जिससे सिर मे गम्भीर चोट आने से पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जिसका नाम पता मनसा w/O सतेंद्र यादव निवासी ग्राम रुस्तम बहियारी/खड़वा टोला थाना बनकटा जिला देवरिया सामने आया है।
सुचना मिलते ही तत्काल
मौके पर पहुंचे एसएचओ बनकटा अमित कुमार राय के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत धारा 302 सहित अन्य आवश्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत जांच शुरू कर दी गई है।
मृत महिला का मायका लार थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव में बताया जा रहा है लोगों ने बताया कि की युवती की शादी सतेंद्र से हुई थी। जिसे हत्या कर खड़वा टोला के एक गेहूं के खेत में लाश फेंक दीए जाने की खबर पर पुलिस द्वारा। तत्काल रूप से शव को कब्जे में ले कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments