Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेंट्रो कार एवं डिजायर में जोरदार टक्कर पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

सेंट्रो कार एवं डिजायर में जोरदार टक्कर पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

बड़हलगंज के रामकोला नेवादा में हुई घटना

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रामकोला नेवादा के पास स्विफ्ट डिजायर यूपी एफई 9157 ने यूपी 53 एके 6860 सेंट्रो को मारी जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर से अरुण कुमार पुत्र रामपति राम व अरुण कुमार की पत्नी निवासी 375 बी कौवाबाग रेलवे कॉलोनी गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को निलेश ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती। 5 मई 2025 को अपराहन 3:45 के आसपास अरुण कुमार आजमगढ़ होते हुए बड़हलगंज से गोरखपुर अपने साइड में आ रहे थे, दूसरी साइड से गोरखपुर से बड़हलगंज के तरफ से यूपी एफई 9157 डिवाइडर तोड़ते हुए अरुण कुमार की गाड़ी यूपी 53 एके 6860 सेंट्रो को जोरदार टक्कर मार दी गाड़ी में बैठे अरुण कुमार और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई प्रत्यक्षदर्शियों निलेश ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर यूपी एफई 9157 के डिगी में बियर के कैन और शराब की पेटी बराम कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments